दरकते स्परों पर सरयू नदी के तटवासियों की सुरक्षा रामभरोसे

∆∆•• बढ़ रही सरयू नदी,बचने के जुगाड़ में जुटे नदी के किनारे के निवासी

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता पौली, संतकबीरनगर

इन दिनों जहां कुआनों नदी लगातार तीव्र गति से घट रही है। वहीं सरयू नदी का बढ़ाव और घटाव का क्रम निरंतर जारी है। जिससे नदी से सटे अगल-बगल के गांवों में दहशत का माहौल है। आलम यह है कि बाढ़ से निपटने के लिए तटवासी जुगाड़ की खोज में जुट गए हैं। वहीं पर कटान से सुरक्षा के लिए बनाए गए स्पर इस कदर दरकने लगे हैं कि नदी के किनारे रहने वाले वाशिंदों की चिंताएं काफी बढ़ गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में सरयू नदी उफान की ओर है जिसके कारण धनघटा क्षेत्र के रामपुर, पड़रिया, नकहा, बच्छईपुर,तेजपुर, भोतहा, हरिवंशपुर, नारायणपुर, खड़कपुर एवं मकदूमपुर गांव ऐसे हैं जो सरयू की बाढ़ से बचाव के लिए बनाए गए महाबांध से सटकर बसे हुए हैं। तेजपुर और नकहा गांव के सामने बने स्पर जो कि सरयू की कटान की लगाम को थामने के लिए बनाए गए हैं। उन पर लगे हुए पत्थर सरक और दरक रहे हैं। ऐसे में यहां के ग्रामीण रामकुमार, राममिलन, राम पलट, हरि किशुन, गयादीन, रामभवन, ओम शंकर इत्यादि का कहना है कि यहां पर स्थिति अच्छी नहीं है। बाढ़ के मद्देनजर अब ग्रामीण अपनी नाव को भी ठीक करने लगे हैं। जिससे कि आवागमन में सुविधा हो सके।

error: Content is protected !!