रिपोर्ट- डी.एन.पांडेय पौली बाजार संतकबीरनगर
जनपद के धनघटा क्षेत्र की पहले से ही खस्ताहाल लगभग दो दर्जन सड़कों की हालत मंगलवार की रात बारिश के बाद और ज्यादा खराब हो गई है। सड़कों पर जगह-जगह बने गड्ढे में बारिश का पानी भरने से राहगीराें का रास्ता चलना मुश्किल हो गया है। कई बार इनमें वाहन फंस जाते हैं तो वहीं दुपहिया वाहन चालक भी गिरकर चोटहिल हो रहे हैं।
तहसील क्षेत्र की लगभग दो दर्जन सड़के पौली से महुली मार्ग, रोसया से तिलकूपुर मार्ग, रोसया से परड़िया मार्ग, गोविन्दगंज से किशुनपुर मार्ग, खैरा से हड़िया मार्ग, मटौली से छितौनी मार्ग,मूडाड़ीहा से शनिचरा बाजार, मझौरा से शनिचरा बाजार सहित क्षेत्र की लगभग आधा दर्जन सड़के बरसात के पहले से ही जर्जर है। बारिश से इन सड़को की हालत और भी जर्जर हो गई है। आलम यह है कि इन सड़को पर बने जगह-जगह गड्ढो मे बारिश का पानी भर जाने से राहगीरों का रास्ता चलना दुश्वार हो गया है। क्षेत्र के लोगो मे हरिश्चंद्र,रामचन्दर,भालचन्द, गुलाब,हरिराम,कैलाश,रामभजन आदि नें बताया कि सड़क पर बने गड्ढो मे बारिश का पानी भर जाने से राहगीरों को जान जोखिम में डाल कर चलना पड़ रहा है।
वाहनों के आवागमन से पानी के छीटों से जहाँ लोगो के कपड़े खराब हो रहे हैं। वही अधिकतर लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। आसपास के दुकानदारों को भी दिक्कत हो रही है। दुकानदारों का कहना कि जलभराव के कारण उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों की संख्या में भी कमी आई है। वहीं जलभराव के कारण पैदल चलने वाले लोग भी परेशान है। कई बार लोगो के सामान कीचड़ मे गिर कर खराब हो जाते है। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अधिकारियो से क्षेत्रीय लोग सड़क मरम्मत कराने की मांग की है।