पैमाइश के लिए घूस के रूप में दस हजार रुपये लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम नें किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता पौली संतकबीरनगर

जनपद के धनघटा तहसील क्षेत्र के तिलकूपुर हल्के में तैनात एक लेखपाल को दस हजार रुपये घूस लेने का का मामला प्रकाश में आया है। उक्त लेखपाल को बुधवार को एन्टी करप्शन टीम नें टेम्हा चौराहे पर गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाने के तिलकूपुर ग्राम में एक बैनामाशुदा विवादित जमीन की पैमाइश का मामला था। कथित तौर पर जमीन की पैमाइश के एवज में लेखपाल द्वारा पैसे की मांग किया गया था। पीड़ित लेखपाल को घूस का दस हजार रुपये देने धनघटा स्थित टेम्हा चौराहे पर पहुंचा। जहां एन्टी करप्सन बस्ती की टीम नें लेखपाल को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।

महुली थाने पर लगी भीड़ 

सूचना के अनुसार तिलकूपुर निवासी कमला पाल की शिकायत पर धनघटा तहसील के हल्का लेखपाल इम्तियाज हुसैन पुत्र इकबाल निवासी ग्राम पेड़ार, थाना पैकौलिया, जनपद बस्ती को तहसील मुख्यालय से 500 मीटर दूर धनघटा पौली मार्ग पर ग्राम टेम्हा के निकट एंटी करप्शन टीम के प्रभारी ने अपने हमराहियों के साथ दस हज़ार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कमला पाल पुत्र भगवान दास पाल नें कुछ माह पूर्व एक जमीन की पैमाइश के लिए हल्का लेखपाल इम्तियाज हुसैन से कई बार आग्रह किया। लेखपाल उसे महीनों से जमीन पैमाइश करने के लिए दौड़ाते रहे। इस बीच लेखपाल द्वारा पैमाइश के नाम पर दस हज़ार रुपए घूस मांगा जाने लगा। काश्तकार नें पहले असमर्थता व्यक्त किया। लेकिन लेखपाल अपनी ज़िद पर अड़े रहे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने चार दिन पूर्व एंटी करप्शन कार्यालय मंडल बस्ती से किया। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी महेश दूबे नें पीड़ित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के दर्जनों लोग लेखपाल के समर्थन में महुली थाने पर घंटों जमे रहे। थानाध्यक्ष महुली रामकृष्ण मिश्र नें बताया कि एंटी करप्शन टीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है।

इनसेट

इस मामले पर कुछ सूत्रों की माने तो लेखपाल को जिस विवादित भूमि की पैमाइश के लिए 10000 रुपये लेने का इल्जाम लगा है। उस जमीन पर पहले से ही मुकदमा चल रहा है और वह डीह की जमीन है। जिस पर न्यायालय से यथास्थिति बरकरार रखने की हिदायत दी गई है। जिसके कारण लेखपाल ने इस प्रकरण में पैमाइश के लिए असमर्थता जाहिर की। जिस पर खार खाए उक्त व्यक्ति नें इस तरह की घटना को अंजाम दिया।

error: Content is protected !!