अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
अधेड़ावस्था में डिप्टी सीएमओ साहब को शादी करने का ऐसा नशा चढ़ा हुआ है कि वह आधी रात को एक विवाहिता आशा बहू को मोबाइल नंबर बदल बदल कर अपनी शादी कराने का दबाव बना रहे थे। डिप्टी सीएमओ की उक्त हरकत से आजिज आकर आशा बहू एवं उसके पति नें जिलाधिकारी से शिकायत किया है। उक्त अजीबोगरीब मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद का है, जहां पर लोग एक तरफ आई भयंकर बाढ़ के कारण डेंगू और मलेरिया से ग्रसित हैं, वहीं इन सब समस्याओं को दरकिनार करते हुए डिप्टी सीएमओ साहब अपनी शादी को लेकर परेशान हैं। उन पर शादी का ऐसा भूत चढ़ा है कि वह एक आशा वर्कर पर शादी करवाने का दबाव बना रहे हैं। आशा वर्कर के पति के अनुसार डिप्टी सीएमओ लालजी पासी आधी रात को मेरी पत्नी के पास फोन करते हैं, जिससे वह काफी परेशान है। इसकी शिकायत भी हमने मुख्य चिकित्साधिकारी से किया, लेकिन उन्होंने अभी तक किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये। मजबूर होकर मुझे जिलाधिकारी से शिकायत करनी पड़ी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमिया बेहड़ में कार्यरत ग्राम लालापुर निवासी आशा बहू कमरजहां जिलाधिकारी के पास शिकायती पत्र लेकर पहुंचीं और बताया कि डिप्टी सीएमओ लालजी पासी मुझ पर जबरन शादी कराने का दबाव बना रहे हैं। इससे मैं काफी परेशान आ चुकी हूं। उक्त प्रकरण की मुख्य चिकित्साधिकारी से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। डिप्टी सीएमओ देर रात मुझे फोन करते हैं। आशा बहू के मुंह से उक्त वाकया सुनकर जिलाधिकारी सहित वहां मौजूद अन्य अधिकारियों के भी होश उड़ गए।
जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में आशा बहू नें लिखा है कि डिप्टी सीएमओ लालजी पासी नें विगत 29 अगस्त की रात करीब दस बजे और 30 अगस्त को दिन में करीब बारह बजे विभिन्न मोबाइल नंबरों से उसको कॉल कर जबरन शादी कराने का दबाव बनाने लगे। ऐसा न करने पर उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। आशा बहू के पति हनीफ अहमद का कहना है कि डिप्टी सीएमओ देर रात फोन कर शादी कराने के लिए कहते हैं। इस तरह आए दिन फोन करने से आहत होकर कुछ दिन पहले उनकी शिकायत सीएमओ से किया था, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि डिप्टी सीएमओ निरन्तर शादी कराने के लिए पत्नी को परेशान कर रहे हैं। इससे पत्नी मानसिक रूप से परेशान होने के साथ धमकियों से डरी हुई है। हनीफ अहमद के अनुसार इसलिए सोमवार को जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त प्रकरण में जिलाधिकारी नें पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
उक्त मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संतोष गुप्ता के अनुसार आशा वर्कर शिकायत लेकर आई हुई थी। उन्होंने जो रिकॉर्डिंग हमें सुनाई है, उसमें न तो डिप्टी सीएमओ की आवाज मुझे लग रही है, न ही उनका नंबर। हालांकि, पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।