अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिराम दास की छावनी के श्री महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेदांता हॉस्पिटल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार महंत नृत्य गोपाल दास को मूत्रमार्ग में संक्रमण एवं मुंह के रास्ते कम आहार लेने की समस्या के चलते आईसीयू में डॉ. दिलीप दुबे की निगरानी में भर्ती किया गया है।
उल्लेखनीय है कि महंत नृत्य गोपाल दास जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मथुरा गए हुए थे, वहां पर उनकी तबीयत खराब होने पर ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर स्वास्थ्य लाभ न मिलने की स्थिति में उन्हें मेदांता अस्पताल लखनऊ लाया गया है। महंत नृत्य गोपाल दास रामजन्म भूमि आंदोलन में अपनी सक्रियता की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आए थे।