अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत रोडवेज स्थित गायत्री शक्तिपीठ मंदिर के सामने विगत 6 सितंबर को मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त सोमवार को हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 सितंबर को गायत्री शक्तिपीठ मंदिर के सामने एक व्यक्ति अचेतावस्था में पाया गया था। उसे 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया। मृत युवक के शव की शिनाख्त होने पर कोतवाली पुलिस ने 72 घंटे के लिए मर्चरी में रखवा दिया।
कोतवाली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर शव के पहचान हेतु प्रयास करने के बाद सोमवार को बहत्तर घंटे पूर्ण होने के बाद मृत युवक का जब पोस्टमार्टम होने जा रहा था, तभी उसके परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक मृतक का नाम आशुतोष कुमार 38 पुत्र विश्वनाथ निवासी ग्राम सिहटीकर, थाना महुली, जनपद संत कबीर नगर का निवासी बताया। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम हुए शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया। मृत युवक के संबंध में अन्य जानकारी नहीं मिल पाई है।