अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
समाजवादी पार्टी के विधायक के आवास पर संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर लटकी हुई युवती का शव देखकर अफरा तफरी मच गई। युवती नें किन परिस्थिति में आत्महत्या किया है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के घर में युवती का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। सूचना के अनुसार सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर एक युवती नाजिया जिसकी उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा रही है नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। बताया जा रहा है कि नाजिया विधायक के आवास के तीसरी मंजिल के एक कमरे में रहा करती थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
सूचना पर मौके पर पहुंची भदोही पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है जिससे पूरी प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की जा सके तथा दो डॉक्टरों का एक पैनल बनाया गया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के असल कारणों का पता चल पाएगा। घटना के बाद विधायक के आवास पर अफरातफरी का माहौल है। युवती का परिवार कांशीराम आवास में रहता है। वह उनके घर पर घरेलू सहायिका के रूप में कार्य करती थी।