दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल कराने ले जा रही महिला सिपाही नें मांगा घूस, आडियो वायरल होने पर एसएसपी नें किया लाइन हाजिर

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

दुष्कर्म पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए ले जा रही महिला आरक्षी नें‌ घूस में मांगे एक हजार रुपये,जिसका आडियो वायरल होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर नें महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। पूरा मामला अयोध्या जनपद के बाबाबाजार थाने का है, जहां पर तैनात महिला आरक्षी पर दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए रुपये मांगने का आरोप लगा है। ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है और विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व बाबा बाजार थाने में एक वृद्ध नें अपनी पुत्री के साथ एक युवक पर विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस नें आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल कराने गई महिला सिपाही शिवानी नें पीड़िता व उसके पिता से एक हजार रुपये मांगे। इसका ऑडियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ है।

ऑडियो क्लिप में महिला सिपाही नें कहा कि वकील को देने के लिए पैसे हैं, और पुलिस के लिए नहीं। पैसे नहीं है तो मुकदमा क्यों लिखवाया ? इस ऑडियो के बाद हड़कंप मच गया। उक्त प्रकरण क्षेत्राधिकारी आशीष निगम के संज्ञान में आया तो बाबा बाजार के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह से जांच कराई। प्रारंभिक जांच में अभद्र व्यवहार की पुष्टि हुई। यही नहीं दो सिपाहियों पर अश्लील बातें करने का आरोप भी पीड़िता नें लगाया है।

क्षेत्राधिकारी आशीष निगम के अनुसार जांच रिपोर्ट एसएसपी को भेजी गई है। महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पीड़िता का मेडिकल हो गया है। वायरल ऑडियो क्लिप की जांच की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह के अनुसार महिला आरक्षी मेडिकल कराने गई थी। बस में किराया देने को लेकर वार्ता हुई। पीड़िता के परिजन भी साथ थे। सिपाही नें सभी का किराया देने से मना किया। यह बात जरूर है कि उसनें अभद्रता की है।

error: Content is protected !!