वेदांता अस्पताल में रुटीन चेकअप के लिए गए एडीएम की हार्टअटैक से हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

वेदांता अस्पताल लखनऊ में रुटीन चेकअप के लिए गए अपर जिलाधिकारी को डाक्टरों के सामने ही दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस दौरान चिकित्सकों नें उन्हें काफी बचाने का प्रयास किया, किंतु सफलता नहीं मिल सकी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर जिलाधिकारी झांसी एवं नमामि गंगे जल आपूर्ति अशोक कुमार सिंह, जो कि 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी थे, गुरुवार को अपना रुटीन चेकअप कराने लखनऊ स्थित वेदांता अस्पताल गए हुए थे, इसी दौरान उनको हार्ट अटैक आ गया और काफी प्रयास के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। मृतक एडीएम अशोक कुमार सिंह मूलतः वाराणसी जनपद के निवासी थे। उनके असामयिक निधन से पीसीएस संघ सहित तमाम अधिकारियों नें शोक व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!