∆∆•• बैनर छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस पर भी दर्ज होगा मुकदमा
अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
बारावफात के दिन निकलने वाले जूलूस में लगाए गए बैनर में पाकिस्तानी मौलानाओं का फोटो लगवाने वाले किशोर सहित तीन को पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर जनपद के मेंहदावल बाजार में बारावफात के दिन बैनर पर दो पाकिस्तानी मौलाना की तस्वीर लगाने के मामले में पुलिस नें तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। इनमें एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह और दो अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया है।
सूचना के अनुसार मेंहदावल के हरदीहट्टा मोहल्ले में सोमवार को ईद-मिलादुन्नबी पर बैनर लगाया गया था। आरोप है कि बैनर पर दो पाकिस्तानी मौलानाओं के फोटो भी लगाए गए थे। इस मामले में भाजपा के जिला मंत्री अरुण सिंह और हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों नें थानाध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था।
उपनिरीक्षक अनिल प्रकाश पांडेय द्वारा दिए गए तहरीर में कहा था कि विगत 16 सितंबर को वह मेंहदावल में डयूटी पर थे। ठठराही मोहल्ले में पहुंचे तो देखा कि सड़क के किनारे बैनर लगा है जिस पर असदुद्दीन ओवैसी, मुफ्ती सलमान अजहरी और पाकिस्तान के मौलाना कादिम हुसैन रिजवी पाकिस्तानी मौलवी, पाकिस्तान के ही मौलाना पीर अजमल कादरी का फोटो लगा हुआ है। तहरीर में कहा है कि दोनों पाकिस्तानी मौलवी भारत की संप्रुभता, एकता एवं अखंडता को खतरे में डालने वाले वक्तव्य देते रहे हैं। उनके शब्दों से माहौल बिगड़ने का अंदेशा रहता है।
उपनिरीक्षक नें तहरीर में बताया है कि जांच की गई तो पता चला कि एक बाल अपचारी अमजद पुत्र अब्दुल रहमान कादरी और आलम उर्फ पुतुल पुत्र आलमगीर उर्फ गब्बू निवासी हरदी हट्टा मेंहदावल ने मिलकर जान-बूझकर बैनर लगाया था। आरोप है कि यह बैनर सौहार्द बिगाड़ने और राष्ट्रीय संप्रभुता को खतरे में डालने के उद्देश्य से लगाया गया है। पुलिस नें तीनों आरोपियों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, देश विरोधी कार्य करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। गिरफ्तार दो आरोपियों को जेल और एक बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।