दिनदहाड़े ऑटो में चैन खींचते हुए स्नैचर युवती को दिलेरी दिखाते हुए महिला नें पकड़ा

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत जनता होटल के निकट गुरुवार की शाम आटो सवार एक महिला के गले से चैन खींच रही युवती को दिलेरी दिखाते हुए पकड़ लिया। सरेआम चैन खींच रही युवती खुद को फंसता हुआ देखकर जोर-जोर आवाज में रोते हुए सड़क पर तमाशा खड़ा कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवती को पकड़ कर कोतवाली ले गई।

उल्लेखनीय है कि विगत कुछ दिनों में शहर के भीड़भाड़ वाले स्थलों पर चैन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ी हुई हैं।

error: Content is protected !!