एकतरफा प्यार में प्रेमी नें प्रेमिका को कार से रौंदा,युवती की हुई दर्दनाक मौत

∆∆•• प्रेमिका के गांव में प्रेमी का था ननिहाल, युवती की शादी तय होने से था नाराज

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

गोरखपुर जनपद में सिरफिरे प्रेमी नें एक छात्रा की जान ले लिया। युवक छात्रा से एकतरफा प्रेम करता था। युवती के परिजनों नें उसका विवाह कहीं और तय कर दिया था, जो एक तरफा प्यार करने वाले युवक को बर्दाश्त नहीं हुआ। बुधवार को उसनें गीडा क्षेत्र में टैम्पो का इंतजार कर रही छात्रा पर तेज रफ्तार कार चढ़ा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंट से अधिक रही होगी, दुर्घटना के बाद छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार भी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार चालक सिरफिरे प्रेमी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त हादसा जिस कार से हुआ है, वह राजीव प्रजापति के नाम पर दर्ज बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गीडा के बरहुआ निवासी अंकिता यादव 20 पुत्री शिवशंकर यादव का नवंबर महीने में तिलक तय था। पिता शिवशंकर विवाह की तैयारी में जुटे हुए थे, लेकिन इसके पहले ही घर में मातम छा गया। अंकिता की मां, दो भाई और उसकी एक बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस को दोनों के बीच बातचीत होने की जानकारी हुई है, इस वजह से पुलिस दोनों के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकालेगी। मृतका के बड़े भाई रवि यादव के अनुसार विगत तीन माह से आरोपी प्रिंस यादव उसकी बहन को परेशान कर रहा था। मां नें उसे एक बार फटकार भी लगाई थी। उसका ननिहाल गांव में ही था, इसी बहाने वह बार-बार गांव में आता-जाता रहता था।

मृतका अंकिता यादव शहर के गंगोत्री देवी कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी। तीन दिनों की छुट्टी के बाद बुधवार को कॉलेज जाने के लिए वह सुबह करीब दस बजे अपने चौराहे पर खड़ी होकर टैम्पो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान सहजनवा से गोरखपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार की कार चालक नें उसे रौंद दिया, जिससे अंकिता की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना को देखकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया।

परिजनों का आरोप है कि आरोपी प्रिंस यादव काफी दिन से अंकिता के पीछे पड़ा था। तीन महीने पहले अंकिता का विवाह तय होने से नाराज सिरफिरे नें जानबूझकर छात्रा पर कार चढ़ाया है। दुर्घटना में घायल प्रिंस यादव के होश में आने का इंतजार पुलिस कर रही है, साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। परिजनों के अनुसार अंकिता नें अपनी सारी बात मां से बताई थी। अंकिता के पास बार-बार प्रिंस फोन करता था, परेशान होकर उसका नंबर बहन नें ब्लॉक कर दिया था।

इसके बाद वह रास्ते में परेशान करने लगा। इसी बीच जब उसे अंकिता के शादी तय होने की बात पता चली तो वह बहन पर दबाव बनाने लगा। वह चाहता था कि अंकिता उससे शादी करे। एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर का कहना है कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की ओर से जो भी तहरीर मिलेगी उसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नार्थ पूरे प्रकरण की खुद मानीटरिंग कर रहे हैं।

error: Content is protected !!