∆∆•• गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रियों के बीच निकला सांप
अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
मध्यप्रदेश के जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में सांप मिलने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसी कोच में सांप निकलने के बाद यात्री बेहद डर गए, वह कोच में सीट के पाइप को लपेट कर बैठा हुआ था, जिसका यात्रियों नें वीडियो बना लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे स्टाफ द्वारा यात्रियों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया, तत्पश्चात ट्रेन को रोक कर जिस कोच में सांप मिला था उसे हटा दिया गया। उसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हुई।