अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई मौत, शव की नहीं हुई शिनाख्त

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के हरैया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर भदावल चौराहे के निकट सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार वाहन नें एक करीब 62 वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मार दिया जिससे बुजुर्ग के सिर पर पहिया चढ़ जाने की वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त चौराहे पर एक बुजुर्ग पैदल जा रहे थे, इसी बीच एक तेज रफ्तार वाहन नें उन्हें टक्कर मार दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी तहसीलदार सिंह नें बुजुर्ग के शिनाख्त का काफी प्रयास किया, किंतु उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। थाना प्रभारी के मुताबिक बुजुर्ग के शव को मर्चरी में 72 घंटे तक रखा जाएगा, उसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान काफी संख्या में वाहन शव के इर्द-गिर्द आते-जाते रहे लेकिन किसी ने भी यह संवेदनशीलता नहीं दिखाई की बुजुर्ग के शव को हाईवे से किनारे रखवा दिया जाए।

error: Content is protected !!