आत्महत्या करने जा रही युवती को ऑटो वाले नें बचाकर, पहुंचाया पुलिस चौकी

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती

वर्तमान समय में सरयू नदी का टांडा पुल आत्महत्या जोन बनता जा रहा है, विगत एक सप्ताह में यहां से तीन लोगों ने आत्महत्या कर लिया है, जिसमें से केवल एक वृद्धा एवं एक युवक का शव बरामद हो सका है।

सोमवार को एक ताजा मामले में कुदरहा चौकी क्षेत्र की एक युवती रात्रि करीब आठ बजे टांडा पुल पर ऑटो के माध्यम से पहुंच गई और वह आत्महत्या करने जा ही रही थी कि ऑटो चालक नें सूझबूझ का परिचय देते हुए, युवती को अपनी बातों में उलझा कर उसे धीरे से पुलिस चौकी टांडा पहुंचा दिया, जहां पर 20 वर्षीया युवती नें बताया कि वह विगत तीन वर्षों से अपने आंखों की बीमारी से पीड़ित है तथा उसे नाममात्र का दिखाई देता है, वैसे सामान्य रूप से देखने में युवती को ऐसा कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहा था। पुलिस वालों नें युवती द्वारा बताए गए अपने रिश्तेदार के नंबर पर संपर्क किया गया और रात में ही उसे उसके पैतृक गांव कुदरहा बाजार से सटे भेज दिया गया। उक्त घटना का क्षेत्र में काफी चर्चा है, फिलहाल उक्त प्रकरण में कोई भी पुलिसिया कार्यवाही नहीं हुई है।

error: Content is protected !!