गर्लफ्रेंड की बात से नाराज छात्र नें एक्सपायरी दवा खाकर इंस्टाग्राम पर लगाया स्टेटस, मेटा एआई नें अमेरिका से डीजीपी को संदेश भेजकर बचाया छात्र की जान

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

फेसबुक एआई मेटा नें अमेरिका से दस मिनट में संदेश भेजकर एक छात्र की जान बचाने का इतिहास रचा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ में पुलिसकर्मियों नें फेसबुक एआई मेटा द्वारा भेजे गए संदेश के आधार पर आत्महत्या करने जा रहे युवक की जान बचा लिया। सूचना के अनुसार युवक अपनी गर्लफ्रेंड से इस कदर नाराज हुआ कि उसनें अपनी जिंदगी समाप्त करने का फैसला ले लिया‌ और युवक नें एक्सपायरी डेट की दवाएं निगलने के बाद उसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दिया। इंस्टाग्राम पर वीडियो डालते ही मेटा नें इसका अलर्ट पुलिस को भेजा और पुलिस बिना समय गवाएं बताए गए लोकेशन पर पहुंची और आत्महत्या करने वाले युवक की जान बचा लिया।

मेटा द्वारा बताए गए लोकेशन के आधार पर डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर एसटीएफ कंट्रोल रूम से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस मीडिया सेल को बुधवार को 2 बजकर 28 मिनट पर सूचना दी गई। इसके बाद उन्होंने युवक की लोकेशन ट्रेस करवाई और वहां पहुंचकर उन्होंने उसकी जान बचा ली। थाना प्रभारी नें तुरंत छात्र को पानी पिलाकर उल्टी करवा दिया और परिवार के साथ इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जब युवक से ऐसा करने का कारण पूछा गया तो युवक नें बताया कि गर्लफ्रेंड नें उसका दिल दुखाने वाली बात कह दी थी, उसी से आहत होकर वह आत्महत्या करना चाह रहा था। पूरा मामला लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र का है।

उक्त प्रकरण में पुलिस नें बताया कि हमने अलर्ट मिलते ही युवक की लोकेशन पता लगवाई। फिर उसके घर पहुंचे और युवक को अस्पताल पहुंचाने के साथ पुलिस भी अस्पताल गई। इस दौरान छात्र नें पुलिस से वादा किया कि वह भविष्य में कभी ऐसी गलती नहीं करेगा। मेटा द्वारा किए गए उक्त सराहनीय कार्य की सभी जगह प्रसंशा हो रही है।

error: Content is protected !!