अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत सोनूपार पुलिस चौकी से मात्र पचास मीटर की दूरी पर गांव के अंदर बने पोखरे में सोमवार को एक युवक का शव प्राप्त हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव के ऊपर बड़ी मात्रा में काई लगा हुआ था, क्योंकि पोखरा काई से पटा पड़ा है। गांव के किनारे गड्ढे में शव मिलने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी देवव्रत शर्मा सहित, कोतवाल राणा देवेंद्र प्रताप सिंह नें शव को गड्ढे से निकलवा कर शिनाख्त का प्रयास किया, थोड़ी ही देर में शव की पहचान पड़ोस के ग्राम खखुवा निवासी नीरज तिवारी 30 पुत्र करुणा प्रसाद तिवारी के रूप में हुई।
शिनाख्त के बाद पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल बस्ती-महुली मार्ग के किनारे आबादी से सटे उक्त गड्ढे में युवक शव का मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। परिजनों के अनुसार मृतक नीरज विगत शनिवार से गायब था, हम लोग उसे ढूंढ रहे थे। परिवार वालों नें नीरज की हत्या का आशंका जताया है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।