अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
विश्व हृदय दिवस के अवसर पर महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती द्वारा हृदय स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य हृदय रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था।
शिविर में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने हृदय स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी और लोगों को हृदय रोगों से बचाव के उपाय बताए। शिविर में लोगों को स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम के महत्व के बारे में बताया गया, जो कि हृदय को स्वस्थ रखने के लिए अत्यधिक आवश्यक है।
इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. बी. एल. कन्नौजिया विभागाध्यक्ष मेडिसिन नें बताया कि भारत में हर साल हृदय रोगों से लाखों लोग प्रभावित होते हैं, लेकिन समय रहते उचित जानकारी और सही जीवनशैली अपनाकर इन रोगों से बचा जा सकता है। उक्त शिविर में डॉ. आरडी पटेल, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. रजत पांडेय और डॉ.मनीष नें शिविर अपने विचारों से सभी लोगों को जागरूक किया ।
प्राचार्य मेडिकल कॉलेज बस्ती डा. मनोज कुमार नें कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों को हृदय रोगों के खतरों के प्रति जागरूक करना और उन्हें ऐसी आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करना है जो उनके हृदय को स्वस्थ रखें। इस तरह के जागरूकता शिविर हृदय स्वास्थ्य को लेकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करते हैं।
शिविर में मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, और ईसीजी की जांच शामिल था। जांच के दौरान शिविर में आये हुए १५ प्रतिशत लोगों में ब्लड प्रेशर बढ़ा दिखा ।
शिविर में सैकड़ों स्थानीय लोगों नें भाग लिया और हृदय स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों का लाभ उठाया। इसके साथ ही शिविर में विशेष रूप से युवाओं को हृदय रोगों के बारे में जानकारी दी गई, ताकि वे कम उम्र से ही अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। मेडिकल कॉलेज बस्ती ने भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया है, ताकि हृदय रोगों से होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके।
उक्त शिविर में डॉ.समीर श्रीवास्तव ( सीएमएस मेडिकल कॉलेज ) डॉ. अनिल यादव (विभागाध्यक्ष, दंतचिकित्सा) डॉ. दिलीप वर्मा ( विभागाध्यक्ष मानसिक रोग ), डॉ. प्रवीण गौतम ( विभागाध्यक्ष क्षय रोग श्वसन एवं रोग विभाग), डॉ. राजेश (विभागाध्यक्ष ईएनटी विभाग ), डॉ. अमित, डॉ. राहुल इत्यादि नें सहभागिता दर्ज कराया।