अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
अगर आप स्वाद के शौकीन है तो यह मत समझिए कि हर बड़ी दुकानों पर आपकी सेहत का ख्याल रखा जा रहा है। अभी तक आरोप लगते आए हैं कि छोटे दुकानदार साफ-सफाई का बहुत ध्यान नहीं रखते हैं। लेकिन ताजा मामला आया है कि अग्रवाल स्वीट्स खजुरी चौक, भजनपुरा में मिठाई के शोकेश में रखी हुई मिठाईयों के ऊपर चूहा दौड़ते हुए नजर आया, जिसका मौके पर मौजूद एक ग्राहक नें वीडियो बना लिया, ग्राहक नें चूहे के वीडियो के साथ-साथ उसके मालिक का भी वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।
उक्त घटना से बड़ी दुकानदारों के पोल खुल गया है। लोग यह सोच रहे हैं कि खाने-पीने की सामग्री आखिर कहां लिया जाए, जब हर जगह ही स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मिठाईयों के ऊपर चूहा दौड़ने की घटना से ग्राहकों नें मिठाई की दुकान पर हंगामा किया है।