अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
गोरखपुर शहर से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां पर गैस्ट्रो के प्रख्यात चिकित्सक के ऊपर संत कबीर नगर निवासी निलंबित एक सिपाही नें हथौड़े से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया, आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत मंझरिया गंगा निवासी सिपाही पंकज चौधरी की पत्नी अदिति का काफी दिनों से तबीयत खराब चल रहा है। वह शुक्रवार को गोरखपुर के मशहूर गैस्ट्रो के चिकित्सक डॉ.अनुज सरकारी को दिखाने गया हुआ था। डॉ.अनुज सरकारी नें जांच के बाद सिपाही को बताया कि उसके पत्नी का अल्ट्रासाउंड करना पड़ेगा। बाकौल सिपाही पंकज चौधरी नें कहा कि वह संत कबीर नगर जनपद में अपने पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराएगा, जहां पर रुपया कम लगेगा। इसी बात को लेकर डॉ.अनुज सरकारी के स्टाफ एवं और निलंबित सिपाही के बीच में कुछ कहा सुनी हो गई और बात बढ़ने पर डॉ.अनुज सरकारी के स्टाफ नें सिपाही पंकज चौधरी की जमकर पिटाई कर दिया, जिससे खार खाए हुए निलंबित सिपाही पंकज चौधरी झोले में हथौड़ा लेकर पहुंचा और छात्र संघ चौराहे पर स्थित डॉ.अनुज सरकारी के क्लीनिक पर पहुंचकर डॉक्टर के सिर पर हथौड़े से प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और खून बहने लगा। आनन-फानन में घायल डॉक्टर को उनके बड़े भाई के अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है।
डॉ.अनुज सरकारी के ऊपर हमले से पूर्व निलंबित सिपाही पंकज चौधरी नें डायल 112 पर फोन कर उसके जवानों के साथ डॉ.अनुज सरकारी के अस्पताल में प्रवेश किया था। उल्लेखनीय की सिपाही पंकज चौधरी की तैनाती बलिया जनपद के पुलिस लाइन में है। वह अपनी पत्नी के तबियत खराब होने की वजह से विगत एक वर्ष से अनुपस्थित चल रहा है, जिसके कारण उसे निलंबित कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर के अनुसार आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधि कार्रवाई की जा रही है।