धनघटा के बकौली कला में बालू डंप को लेकर हुआ विवाद

∆∆•• अगर न्याय नही मिला तो करेंगे गोरखनाथ मंदिर में आत्मदाह – विजय बहादुर सिंह

अजीत पार्थ न्यूज धनघटा संतकबीरनगर

जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के बकौली बाग में बालू डंपिंग का विवाद इस कदर तूल पकड़ने लगा कि लाइसेंसधारक नीतू पांडेय के खिलाफ धरने पर बैठे सभी साझेदार भाजपा नेता जोखई सिंह की मिलीभगत से लाइसेंस धारक नीतू पांडेय पर अन्य साझेदारों का रुपया हड़पने का भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने आरोप लगाया है।

साझेदार विजय बहादुर सिंह, हनुमान शरण उर्फ गोलू सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, धन्नजय सिंह, राकेश मांझी,अनिमेष सिंह, जनक राज सिंह उर्फ ललकू सिंह समेत अन्य लोगों का लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने के बाद बकौली बाग में अन्य साझेदार धरने पर बैठ गए हैं। सूचना पाकर मौके पर एसडीएम धनघटा रमेश चंद्र और पुलिस कर्मी पहुंचे। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने रुपये नहीं मिलने पर अन्य साझेदारों समेत गोरखनाथ मंदिर पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।

error: Content is protected !!