अजीत पार्थ न्यूज महादेवा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत सुकरौली ग्राम के निकट बहने वाली कुआनो नदी में शनिवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे एक युवक का शव बहते हुए प्राप्त हुआ। घटना की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा स्थानीय पुलिस को दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक त्रियुगी नारायण द्वारा शव को नदी से बाहर निकलवाया गया। थोड़ी ही देर में शव की शिनाख्त कुलदीप 35 पुत्र मेंहीलाल निवासी ग्राम भदेश्वरनाथ, थाना कोतवाली, जनपद बस्ती के रूप में हुई। पुलिस नें शव का पंचनामा कराकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना के अनुसार मृत युवक के पिता मेंहीलाल द्वारा विगत 18 अक्टूबर को कोतवाली थाने में बेटे के गायब होने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।