अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
चौदह महीने पूर्व जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के खाजेपुर ग्राम के बरगदहवा टोले के पास गन्ने के खेत में मिले नर कंकाल की डीएनए रिपोर्ट से पहचान की गई है। उक्त कंकाल अमरौली शुमाली टोला मधुबन निवासी विनय कुमार पुत्र छठिराम का था, जो कंकाल मिलने के आठ दिन पूर्व गायब हो गया था।
परिजनों नें पहले भी उसी का कंकाल होने का दावा किया था। मगर, पुष्टि के लिए पुलिस नें कंकाल के नमूने का डीएनए टेस्ट के लिए भेजा था। परिजनों नें युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या का संदेह पुलिस से जताया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस नें मृतक विनय की मां दुर्गावती और भाई विजय कुमार के खून का नमूना डीएनए टेस्ट के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला गोरखपुर भेजा गया था। न्यायालय के आदेश पर सोनहा पुलिस नें विनय की मां की तहरीर पर लाल बहादुर, सुनील, सुमन, विक्की, अमित, रमेश व हीरालाल पर हत्या कर शव छिपाने, अपशब्द कहने की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया था।
प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र मिश्र के अनुसार डीएनए टेस्ट में कंकाल की पहचान विनय के रूप में हुई है। विगत 19 अगस्त 2023 को खाजेपुर ग्राम के गन्ने के एक खेत में एक महिला सुबह करीब 11 बजे फसल देखने गई हुई थी। जहां पर उसे तेज दुर्गंध महसूस हुआ। इधर-उधर देखने पर खेत में एक नर कंकाल पर महिला की नजर पड़ी। उसनें घर आकर आस पड़ोस के लोगों को बताया कि गन्ने के खेत में कंकाल पड़ा है। दूसरे दिन 20 अगस्त की सुबह ग्रामीण गन्ने के खेत में गए तो सिर का कंकाल और जबड़ा देख पुलिस को सूचना दिया। तत्कालीन थानाध्यक्ष शैलेश सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मानव कंकाल की जांच किया और बताया कि कंकाल पुरुष का है।
कंकाल मिलने की सूचना पर अमरौली शुमाली टोला मधुबन निवासी विजय नें गन्ने के खेत में जाकर देखा तो लोअर व टी-शर्ट से मृतक की पहचान अपने भाई विनय कुमार पुत्र छठिराम के रूप में किया । मौके पर मौजूद पुलिस नें दो चिकित्सकों के पैनल से कंकाल के सिर का एक्स-रे कराकर पोस्टमार्टम कराया था। रिपोर्ट में कुछ स्पष्ट न होने पर बिसरा प्रिजर्व हुआ था, उसके बाद डीएनए जांच की कवायद की गई और रिपोर्ट आने के बाद नामजद अभियुक्तों में हड़कंप मचा हुआ है।