अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
विवाहिता प्रेमिका के साथ करवा चौथ के दिन मिलने पहुंचना प्रेमी को भारी पड़ गया। प्रेमी को ग्रामीणों नें दबोच लिया, इसके बाद दोनों को बांधकर उनकी पिटाई किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस नें उक्त मामले में युवक का शांति भंग में चालान कर दिया है।
पूरा मामला रायबरेली जनपद के डीह थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। प्रसारित वीडियो में पेड़ से बंधी अर्धनग्न महिला के साथ जमीन पर एक युवक भी बंधा दिखाई दे रहा है। बताते हैं कि करवा चौथ पर गांव में युवक आलोक मौर्या पुत्र राम सजीवन मौर्या अपनी शादीशुदा महिला मित्र से मिलने आया था। उसी समय ग्रामीणों ने दोनों को दबोच लिया और पकड़कर बांध दिया। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के अनुसार किसी पक्ष के द्वारा कोई भी तहरीर थाने में नहीं दी गई है। विवाहिता महिला गांव के ही कन्हई की पत्नी बताई जा रही है।