अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद अंबेडकर नगर के टांडा सर्किल के इब्राहिमपुर क्षेत्र के मीरानपुर सदर में असली यूरिया से विभिन्न बड़ी कम्पनियों के ब्रांड की नकली यूरिया बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कृषि विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम नें बुधवार को किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंद पड़ी हुई राइस मिल के अंदर बाकायदे प्लांट लगाकर असली यूरिया से नकली यूरिया बनाने की फैक्ट्री लगाई गई थी। उक्त नकली यूरिया किसानों के लिए अनुदानित यूरिया से बनाई जाती थी, इसके लिए डीजल एग्जॉस्ट फ्लूड तैयार करने में किया जाता था प्रयोग। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से 85 बोरी अवैध अनुदानित यूरिया एवं पिकअप वाहन भी बरामद किया गया है।
उक्त नकली फैक्ट्री में वाहनों में प्रयोग होने वाले यूरिया भी बनाने का कार्य होता था। कृषि विभाग के जांच के अनुसार कई प्रतिष्ठित यूरिया कंपनियों के नाम से पैकिंग कर नकली खाद को असली बताकर किसानों को बेंचा जाता था । पुलिस के अनुसार नकली फैक्ट्री का मालिक बस्ती जनपद के हरैया थाना क्षेत्र का निवासी है। छापेमारी में उपजिलाधिकारी टांडा, जिला कृषि अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी टांडा सहित स्थानीय पुलिस मौजूद रहे।