उम्र में पंद्रह साल छोटी माडल युवती से ईओ नें किया था प्रेम विवाह, तलाक के बाद तीन महीने से रह रही थी ईओ के साथ, आत्महत्या के हर पहलू की पुलिस करेगी जांच

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

उम्र में पंद्रह साल छोटी युवती से अधिशासी अधिकारी नें किया था प्रेम विवाह, माडलिंग की दुनिया में सफलता न मिलने से दोनों के बीच तलाक हो गया था, लेकिन वह विगत तीन महीने से ईओ के किराए के मकान में रह रही थी। मंगलवार की शाम तलाकशुदा पत्नी नें आत्महत्या कर लिया। उक्त पूरा मामला सिद्धार्थनगर जनपद के नगर पंचायत इटवा में तैनात अधिशासी अधिकारी की पूर्व पत्नी का है। पत्नी का शव पंखे से लटका हुआ प्राप्त हुआ।

सूचना के अनुसार मृतका मॉडलिंग क्षेत्र से जुड़ी हुई थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। अधिशासी अधिकारी और मृतका नें प्रेम विवाह किया था, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया। हालांकि, पिछले कुछ महीने से उक्त दोनों एक साथ रह रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत इटवा में तैनात अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार की पूर्व पत्नी अंशी सोनी का उन्हीं के कमरे में शव मिलने से सनसनी फैल गई। अंशी सोनी मॉडलिंग के कैरियर से जुड़ी हुई थी और तलाक के बाद जून से ही संदीप के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि अंशी पिछले कुछ समय से डिप्रेशन की बीमारी से भी जूझ रही थी।

सूत्रों के अनुसार संदीप कुमार मंगलवार को कार्यालय ग‌ए हुए थे, शाम को जब लौटकर कमरे पर आए तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ पाया। अंदर झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि अंशी पंखे से दुपट्टे से फांसी लगाकर लटकी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस और उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार उक्त दोनों लोग रायबरेली जनपद के निवासी थे। दोनों के उम्र में करीब पंद्रह वर्षो का अंतर था । संदीप कुमार 1982 में जन्मे थे, वहीं अंशी सोनी 1997 में। अंशी नें घर परिवार की रजामंदी के बिना संदीप से 2017 मे प्रेम विवाह किया था। दोनों कुछ वर्ष साथ रहे फिर 2022 में उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद अंशी मॉडलिंग की दुनिया मे कैरियर बनाने दिल्ली चली गई। जबकि, संदीप कुमार अधिशासी अधिकारी के पद पर सिद्धार्थनगर के विभिन्न नगर पंचायतो में कार्यरत रहे। वर्तमान में वह इटवा नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और मुख्यालय स्थिति इंदिरा नगर में किराये के मकान में रहते हैं।

अधिशासी अधिकारी संदीप के अनुसार अंशी से उनका दो साल पहले तलाक हो चुका था। जून में यहां घूमने-फिरने आई थी ताकि डिप्रेशन दूर हो सके। सबकुछ ठीक था, पता नहीं अचानक यह सब कैसे हो गया सुसाइट नोट में उसने डिप्रेशन का उल्लेख किया है।

उक्त प्रकरण में क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कांत सिंह के अनुसार सूचना मिली थी कि ईओ इटवा संदीप कुमार की पूर्व पत्नी नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों किराए के मकान में रह रहे थे। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लिया, शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल, पुलिस उक्त मामले मे जांच-पड़ताल कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। उक्त मामले में फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए हैं।

error: Content is protected !!