संदिग्ध परिस्थिति में एडीएम का शव उनके आवास पर मिला, कमरे में फैला था खून

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था का उनके आवास पर संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने पर प्रशासनिक महकमें हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या धाम जनपद में तैनात पीसीएस अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था का शव उनके सरकारी आवास के कमरे में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कमरे के फर्श पर काफी मात्रा में खून भी फैला हुआ दिखाई दिया। प्रशासनिक अधिकारी के मृत होने की सूचना पर मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, आईजी डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित तमाम प्रशासनिक आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की विधिवत जांच किए।

सूचना के अनुसार मृत एडीएम सुरजीत सिंह कोतवाली थाना क्षेत्र के सुरसरि कॉलोनी सिविल लाइन में स्थित सरकारी आवास में रहते थे। वह है 2014 बैच के पीसीएस अधिकारी थे। किन परिस्थितियों में उनकी मौत हुई इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मामले की गहन जांच कर रही है।

error: Content is protected !!