प्राथमिक विद्यालय का हैंडपंप एक साल से खराब, पानी पीने के लिए दर-दर भटक रहे बच्चे, जिम्मेदार नहीं कर रहे सुनवाई

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के विकास खंड बनकटी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धौरुखोर में विगत एक वर्ष से विद्यालय प्रांगण में लगा इंडिया मार्का 2 हैंडपंप खराब है, जिससे यहां पर पढ़ने वाले बच्चे पानी पीने के लिए गांव में दर-दर भटक रहे हैं।

इसी के साथ उक्त गांव ग्राम पंचायत के शिव मंदिर पर भी लगा हैंडपंप मरम्मत के अभाव में खराब पड़ा हुआ है, जिससे मंदिर पर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को काफी संकट का सामना करना पड़ रहा है। उक्त हैंडपंप खराब होने की शिकायत ग्राम निवासी शंभूनाथ पुत्र राम सुरेश नें कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी से लगायत विकास खंड के आला अधिकारियों से किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

ग्राम निवासी जितेंद्र यादव, रमेश चन्द्र, राम दौड़ का कहना है कि ग्राम पंचायत अधिकारी संजय कुमार से करीब दो दर्जन से अधिक बार भी हैंडपंप के मरम्मत के लिए कहा गया, लेकिन उनके कान पर जूं नहीं रेंगा, उक्त मामले को वह रोज टाल मटोल करते हैं। हैंडपंप खराब होने के प्रकरण से पीड़ित होकर ग्राम निवासी शम्भूनाथ पुत्र राम सुरेश नें आईजीआरएस पोर्टल पर शनिवार को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है।

प्राथमिक विद्यालय एवं शिव मंदिर का हैंडपंप खराब होने की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा खंड विकास अधिकारी को दिया गया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र हैंडपंप की मरम्मत करा दिया जाएगा।

error: Content is protected !!