अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
ब्यूटी पार्लर में एक साथ काम करने वाले युवक के विवाह प्रस्ताव को मना करना युवती को भारी पड़ गया। इससे खार खाए नकाबपोश युवकों नें युवती के गले और पेट पर चाकू से वार कर दिया जिससे युवती घायल हो गई।
पूरा मामला जनपद देवरिया के सुरौली थाना अंतर्गत नकडीहा ग्राम का है जहां पर शनिवार की सुबह करीब आठ बजे धान काटने जा रही युवती पर बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों नें हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों नें युवती की गर्दन व पेट पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। इसके बाद वह फरार हो गए। पीछे से आ रही युवती की बुआ नें घटना की सूचना पुलिस को देते हुए उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
सूचना पर पहुंची पुलिस नें मेडिकल कॉलेज में युवती का बयान दर्ज किया। युवती नें लखनऊ में साथ में एक ब्यूटी पालर में काम करने वाले युवक को आरोपित किया है। युवक क्षेत्र के पकड़ी निवासी बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सलेमपुर थाना क्षेत्र के तारा परसिया ग्राम निवासी ज्योति 18 पुत्री राम प्रताप लखनऊ में एक ब्यूटी पार्लर में कार्य करती थी। विगत आठ अक्तूबर को वह घर पहुंची। उसे थाना क्षेत्र के पड़री निवासी युवक नें घर पर छोड़ा था। उक्त युवक भी उसके साथ ही ब्यूटी पार्लर में कार्य करता है।
विगत 15 अक्तूबर को वह अपनी बुआ सोनी पत्नी शेषनाथ सुरौली थाना क्षेत्र के नकडीहा ग्राम पहुंची। इधर, बुआ के परिजन धान की फसल तैयार होने के बाद उसकी कटाई में व्यस्त थे। यह देख ज्योति उनका हाथ बंटाती थी। शनिवार को वह अपनी बुआ के साथ खेत की तरफ धान की कटाई करने के निकली।
बुआ किसी कार्य से घर पर रुक गई। ज्योति आगे चली गई। अभी गांव के पश्चिम दिशा में मौजूद सड़क पर पहुंची ही थी कि बाइक सवार दो युवक पहुंचे। दोनों के चेहरे पर नकाब मौजूद था। बाइक की नंबर प्लेट भी कपड़े से ढंक रखा था। बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने युवती से सूर्या से शादी की बात कही।
युवती ने इसकी शिकायत पिता से करने की बात कही। युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए एक युवक ने उसकी गर्दन व पेट में चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। उसके चिल्लाने की आवाज सुन पीछे से आ रही बुआ ने शोर मचाया, तब तक हमलावर भाग निकले।
उक्त प्रकरण में थानाध्यक्ष अनिल कुमार का कहना है कि पुलिस सूर्या नामक युवक की तलाश में है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।