(डी.एन. पांडेय) अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता
जनपद बस्ती के सोनहा थाना अंतर्गत आहर ग्राम के निवासी एवं इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड में सेल्स ऑफिसर के पद पर कार्यरत दुर्गेश शुक्ल को कैंसर से पीड़ित हो जाने की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी, इस आपदा की घड़ी में एग्रीकल्चर एम्पलाई संगठन उनके सहयोग के लिए आगे आया और संघ के सदस्यों ने एक लाख रुपए नकद साथी के इलाज हेतु इक्ट्ठा करके उन्हें प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड (खेती में प्रयोग होने वाली दवाओ की निर्माता कंपनी) है जिसमें दुर्गेश शुक्ल सेल्स ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। कुछ दिन पूर्व उन्हें अचानक स्वास्थ्य संबंधित परेशानी आई तो उन्होंने चिकित्सकों से संपर्क किया। मेडिकल जांच में उनको कैंसर जैसी असाध्य बीमारी की पुष्टि हुई। जिसके मंहगे इलाज में उनकी माली हालत बदतर होने लगी। साथी के कैंसर से पीड़ित होने का संज्ञान लेते हुए एग्रीकल्चर एम्पलाई संगठन के सदस्यों द्वारा शनिवार को उनके पैतृक निवास पर पहुंचकर दुर्गेश शुक्ल को एक लाख रुपये की नकद धनराशि उपलब्ध कराया। संगठन के उक्त पहल पर पीड़ित के परिजनों सहित अन्य क्षेत्रीय लोगों नें सदस्यों की भूरि-भूरि प्रसंशा किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से राधेश्याम मौर्य एरिया बिजनेस मैनेजर सयाजी सीड्स, धर्मेंद्र मिश्र, संदीप पांडेय, श्रीकांत तिवारी समेत संघ कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।