अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
अस्पताल में ड्यूटी करने जा रही नर्स के साथ चार युवकों द्वारा दिनदहाड़े दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना के अनुसार उक्त युवकों नें नर्स द्वारा पहनी लैगी से पीछे की तरफ हाथ बांधकर, आंखों में पट्टी बांधा और मुंह में कपड़ा भरकर दुष्कर्म करने के बाद खून से लथपथ नर्स को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। संयोग ऐसा रहा कि ट्रेन आने से पहले रेल कर्मचारियों की नजर उक्त युवती पर पड़ गई और ट्रैक से उसे हटाकर पुलिस को सूचना दिया। गंभीरावस्था में पुलिस नें पीड़िता नर्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों नें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
पूरा मामला चित्रकूट जनपद के बरगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां पर शनिवार को अस्पताल में डियूटी करने जा रही एक नर्स को सुनसान रास्ते में एक ही युवक द्वारा तमाचा मारा गया, जिससे वह गिर गई और उसके छाती तथा गले पर पैर रखकर खड़ा हो गया। उसके बाद उसनें उसकी आंखों पर पट्टी बांध दिया और युवती द्वारा पहनी गई लैगी को निकाल कर उसके दोनों हाथ पीछे की तरफ बांध दिए, उसके बाद युवती बेहोश हो गई उसके बाद आरोपियों ने पीड़िता नर्स के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे रेलवे ट्रैक पर फेंककर फरार हो गए।
नर्स के अनुसार आरोपी बरगढ़ क्षेत्र के ही रहने वाले हैं उसमें से एक युवक का रंग काला है तथा उसने ब्लैक पैंट तथा ब्राउन टीशर्ट पहने हुए था और उक्त लोग आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। युवती के मुताबिक उसनें भी एक पत्थर उठाकर आरोपी को मारा है, जिससे उसके घाव हुआ होगा।
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के अनुसार उक्त मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।