रेडीमेड गारमेंट व्यापारी का गला रेता हुआ मिला शव

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

रेडीमेड कपड़े बेंचने वाले व्यापारी का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पूरा मामला गोरखपुर जनपद के
चिलुआताल थाना क्षेत्र का है। जहां के नकहा नंबर एक यादव टोला शिव मंदिर के पास बुधवार की सुबह रेडीमेड कपड़े के व्यापारी अनिल गुप्ता 35 की गला रेतकर फेंका गया शव मिलने से सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रात में दुकान से घर नहीं लौटे थे, जिसके बाद से ही परिजन उनकी तलाश में थे। सुबह शव मिलने के बाद घर में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है।

हत्या के वजह और आरोपितों की जांच में पुलिस टीमें लगी हुई है। सूचना के अनुसार चिलुआताल के नकहा नंबर एक निवासी अनिल गुप्ता की बरगदवां चौराहे पर रेडिमेड गारमेन्ट्स की दुकान है। वह मंगलवार की सुबह घर से दुकान पर गए हुए थे। रात में दुकान बंद करने के बाद घर के लिए निकले, लेकिन घर नहीं पहुंचे। परिजनों नें काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसी बीच बुधवार को गांव के ही यादव टोला में उनका शव मिल गया। गले पर धारदार हथियार से प्रहार के निशान पाए गए है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आसपास सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। परिजनों नें फिलहाल किसी से दुश्मनी से इन्कार किया है।
व्यापारी की हत्या किन परिस्थिति में हुई है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

error: Content is protected !!