अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत बस्ती कांटे मार्ग पर बुधवार की शाम मुंडेरवा बाजार से घर जा रहे बाइक पर सवार दो लोगों की बाइक ओवरटेक करते समय बस से टकराने के बाद ट्राली के नीचे आ गई, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गोदमवा तिराहे के करीब ओमप्रकाश 32 पुत्र श्यामलाल एवं घनश्याम चौधरी 50 पुत्र रामटहल एक ही बाइक पर बैठकर मुंडेरवा बाजार से अपने ग्राम असनहरा जा रहे थे, यह लोग अभी गोदमवा तिराहे पर पहुंचे ही थे कि सामने से जा रही ट्राली को ओवरटेक करते समय बस्ती की तरफ से आ रही रोडवेज बस से टकरा गए और दोनों ट्राली के नीचे आ गए, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुंडेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी नें मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दिया और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल बस्ती की मर्चरी में भेजवा दिया। सूचना के अनुसार मृतक ओमप्रकाश दो दिन पूर्व छठ पूजा का त्यौहार मनाने घर आया है था। वह तीन भाई और चार बहनों में दूसरे स्थान पर था। वह बाहर रहकर मेहनत-मजदूरी का काम करता था और दूसरा मृतक घनश्याम गांव पर ही मेहनत-मजदूरी का काम करते थे। एक ही गांव के दो व्यक्तियों की असामयिक मौत से गांव में कोहराम मच गया है। उक्त घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।