बस्ती
जनपद के कप्तानगंज बाजार में स्थित एक निजी क्लीनिक में नॉर्मल डिलीवरी करने के चक्कर में जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के पगार ग्राम निवासी विक्की पुत्री रामचंद्र पांडेय पिछले कई महीनों से प्रसव कराने के लिए अपने मायके में निवास कर रही थी। शुक्रवार की जब उसे लेबर पेन शुरू हुआ तो परिजन कप्तानगंज बाजार के नगर मार्ग पर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पर नॉर्मल डिलीवरी कराने के चक्कर में पहले नवजात शिशु की मौत हो गई। उसके बाद युवती की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला महिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया।
शाम करीब पांच बजे महिला अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही युवती नें रास्ते में ही दम तोड़ दिया, उसके बाद परिजन दोनों के शव को लेकर घर चले आए। स्थानीय थाने के मुताबिक इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर थाने में नहीं आई हुई है।