बहनोई के प्यार में पागल पत्नी नें पति की पीट-पीटकर कराई हत्या, मृतक के भाई नें पुलिस अधीक्षक से किया कार्रवाई की मांग

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

बहनोई की मोहब्बत में पागल पत्नी नें ऐसा खौफनाक खेल खेला कि सुनने वाला हर कोई दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर है। सूचना के अनुसार पहले उक्त महिला, बहनोई के साथ भागकर मुंबई चली गई और उसके बाद उसनें बहनोई से पति को फोन कराया कि वह मुंबई में मिल गई है। पत्नी को लेने मुंबई पहुंचे युवक को तीन लोगों नें पीट-पीट कर मार डाला, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।

पूरा मामला बस्ती जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र का है, जहां पर कुसौरा बाजार में रहने वाले रामस्वरूप का विवाह नौ वर्ष पूर्व नंदिनी चौधरी के साथ हुआ था, दोनों कुसौरा में निवास करते थे और उनके घर पर उसका साढ़ू अमृत चौधरी अक्सर आया-जाया करता था और वह कभी-कभी मृतक की पत्नी नंदिनी को भी अपने गांव ले जाता था। विगत एक सितंबर को अमृत चौधरी, रामस्वरूप के घर आया और उसकी पत्नी नंदिनी को बहला फुसलाकर मुंबई लेकर चला गया, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट कलवारी थाने में दर्ज कराई गई। विगत 26 अक्टूबर को अमृत चौधरी नें रामस्वरूप को फोन करके बताया कि उसकी पत्नी मुंबई में मिल गई है और वह आकर उसको ले जाए। पत्नी के मिलने की सूचना पर 28 अक्टूबर को रामस्वरूप अपने ग्राम के ही रहने वाले अब्दुल कलाम के साथ मुंबई गया। जहां पर अमृत चौधरी, विनय उपाध्याय और अब्दुल कलाम द्वारा उसकी जमकर पिटाई की गई, जिसका तड़पते हुए वीडियो भी सामने आया। विगत एक नवंबर को परिजनों को सूचना मिली कि रामस्वरूप की मौत हो गई है, उसके बाद परिजन मुंबई गए और शव को लेकर गांव आए और अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के भाई लालजी चौधरी नें कलवारी थाने में तहरीर देकर अपने भाई की हत्या के लिए उसकी पत्नी नंदिनी, अमृत चौधरी, अब्दुल कलाम और विनय उपाध्याय के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। चूंकि घटनास्थल मुंबई होने की वजह से स्थानीय थाने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई उसके बाद लालजी चौधरी नें पुलिस अधीक्षक कार्यालय बस्ती पहुंचकर उक्त लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। वहीं उक्त मामले में नंदिनी नें बयान जारी किया है कि उसके पति का मुंबई में झगड़ा हो गया था, जिससे उनकी मौत हुई है, और वह अपनी मर्जी से मुंबई आई हुई थी।

उक्त मामले में क्षेत्राधिकार कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के अनुसार विगत 19 सितंबर को कलवारी थाने में नंदनी चौधरी के गुमशुदगी के तहरीर के आधार पर 21 सितंबर को मुकदमा पंजीकृत किया गया था, उक्त मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जांच के आधार पर जो निष्कर्ष निकलेगा, उसके अनुसार विधिक कार्रवाई होगी।

error: Content is protected !!