अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
विगत दस वर्षों से अपने हाल पर आंसू बहा रहे पुलिस बाल कल्याण उद्यान एवं हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सामाजिक कार्यकर्ता ने उच्चाधिकारियों से मांग किया है।
सोशल एक्टिविस्ट अर्जुन उपाध्याय के अनुसार पुलिस लाइन बस्ती परिसर में तत्कालीन पुलिस उपमहानिरीक्षक वासुदेव पाजानी द्वारा सन् 1975 में पुलिस बाल कल्याण उद्यान एवं हनुमान जी मंदिर का उद्घाटन किया गया था। उक्त परियोजना का उद्देश्य था कि पुलिस लाइन में निवास करने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चे उक्त बाल उद्यान में खेलेंगे-कूदेंगे, जिससे उनका शारीरिक संवर्धन होगा। लेकिन विगत दस वर्षों से प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार उक्त दोनों स्थान जीर्णशीर्ण हो चुका है। यहां तक की यहां की सीढ़ियां चढ़ने उतरने लायक नहीं बची हैं।
उक्त समस्या को देखकर सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन उपाध्याय नें पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र से मांग किया है कि अतिशीघ्र उक्त स्थान का जीर्णोद्धार कराया जाए, जिससे लोगों की आस्था का प्रतीक हनुमान मंदिर एवं पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए स्थापित पुलिस बाल कल्याण उद्यान अपने पुर्नस्वरूप में आ सके।