अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी लखनऊ
प्रदेश में पुलिस का इकबाल पूरी मुस्तैदी के साथ बुलंद करने एवं कर्मियों में काम का बोझ कम करने तथा विभाग में फ्रेंडली वातावरण बनाने के लिए सूबे के कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार अब नया प्रयोग करने जा रहे हैं। इस प्रयोग के तहत अब हर पुलिस थानों एवं कोतवाली तथा चौकियों में दो-दो एसएचओ तैनात किए जाएंगे। एक का कार्यभार दिन में तथा दूसरे का रात में रहेगा। सूत्रों के अनुसार पखवाड़े भर बाद उक्त शिफ्ट बदल जाएगा, रात प्रभारी दिन प्रभारी होंगे और दिन प्रभारी रात के प्रभारी बन जाएंगे।
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराध पर प्रभावी लगाम लगाने और कानून का इकबाल कायम करने के लिए ऐसा प्रयोग किया जा रहा है। शुरुआती दौर में मिशन प्रोजेक्ट के तहत पुलिस कमिश्नरेट वाले जनपदों जैसे लखनऊ, कानपुर तथा वाराणसी इत्यादि में इसका प्रयोग किया जाएगा। उक्त नवीन प्रयोग की सफलता मिलने के बाद या कोई अन्य प्रकार के सुधार को करते हुए इसे प्रदेश के समस्त जनपदों में लागू करने की व्यवस्था बनाई जा सकती है।
पुलिस विभाग के जानकारों के मुताबिक उक्त नवीन प्रयोग से कानून का इकबाल बढ़िया तरीके से बुलंद होगा। डबल थानेदारों की परिपाटी से निश्चित ही पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार होने की गुंजाइश हो सकती है। क्योंकि, अक्सर काम के घण्टे और बेतहाशा मुकदमों के दबाव में पुलिस अपना शत प्रतिशत योगदान नहीं दे पाती है। जिसके कारण मुकदमे प्रभावित होते है। ऐसे में इस प्रयोग की सफलता मुकदमों के निस्तारण के आधार पर ही जांची जाएगी। फिलहाल डीजीपी साहब की उक्त नवीन पहल का पूरे विभाग में सरगर्मी से चर्चा है।