तेज रफ्तार प्राइवेट बस नें साइकिल सवार बुजुर्ग को मारा टक्कर, हुई दर्दनाक मौत,बस में फंसी साइकिल दो किलोमीटर तक रही घिसटती

अजीत पार्थ न्यूज कुदरहा बस्ती

जनपद के राम जानकी मार्ग पर विशुनपुरवा ग्राम के निकट सोमवार की सुबह लखनऊ जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस नें साइकिल से जा रहे बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना के अनुसार टक्कर मारने के बाद बस अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खड़ी एक साइकिल बस में फंस गई जो करीब दो किलोमीटर तक बस में फंसी हुई सड़क पर घिसटती रही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना अंतर्गत ग्राम बिशुनपुरवा निवासी राजकिशोर उपाध्याय 70 पुत्र अक्षयवर उपाध्याय सुबह साइकिल से जा रहे थे कि तेज रफ्तार बस नें उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बुजुर्ग के पास दो पुत्र झुंगी नाथ एवं राजेश्वर उपाध्याय हैं। बुजुर्ग की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।

error: Content is protected !!