बाइक सवार अधेड़ गांव के किनारे अनियंत्रित होकर पानी में गिरा, हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत कड़सरी ग्राम में रविवार की शाम घर से बाजार के लिए निकले एक व्यक्ति का शव रात करीब दस बजे गांव से बाहर मुख्य मार्ग के किनारे पानी में पड़ा हुआ मिला। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उक्त व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कड़सरी ग्राम निवासी रामजीत चौधरी 50 पुत्र लाल बहादुर चौधरी रविवार की शाम करीब छः बजे घर से चौराहे के लिए निकले थे। रात आठ बजे तक रामजीत के घर नहीं आने पर परिजनों नें उनकी तलाश शुरू किया। ढूंढते- ढूंढते रात करीब दस बजे गांव के किनारे मुख्य मार्ग से सटे हुए गड्ढे में थोड़े से पानी में वह मोटरसाइकिल सहित पड़े हुए मिले। परिजनों द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पास तीन पुत्रियां तथा तीन पुत्र हैं, जिसमें से दो पुत्रियों का विवाह हो चुका है। सूत्रों के अनुसार मृतक शराब के नशे के आदी थे, उनकी असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!