सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में पुलिस नें एक युवक को किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

सोशल मीडिया हैंडल पर अश्लील वीडियो अपलोड कर समाज में अश्लीलता फैलाने के मामले में पुलिस नें स्वत: संज्ञान लेते हुए आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पूरा मामला जनपद कानपुर का है जहां पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुलदीप भदौरिया नामक युवक द्वारा युवती के साथ नग्न रील बनाकर अपलोड किया गया था, जिसको संज्ञान लेते हुए पुलिस नें कुलदीप भदौरिया के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। उक्त मामले में पुलिस नें रविवार को आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है।

उक्त मामले में पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा के अनुसार कानपुर पुलिस महिलाओं संबंधित अपराध एवं महिलाओं की अस्मिता के लिए प्रतिबद्ध है। उक्त प्रकरण में कठोरतम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की गई है।

error: Content is protected !!