बाल दिवस पर पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुआ बाल मेला

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

विकास खंड बनकटी अंतर्गत पीएम श्री संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर बाल मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी बनकटी भवानी प्रसाद शुक्ल नें बाल मेले का उद्घाटन मां सरस्वती के प्रतिमा के पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया।

इस अवसर पर बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों द्वारा बाल मेला लगाया गया। जिसमें विभिन्न स्टालों का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी द्वारा किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापन प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल द्वारा किया गया। बाल मेले में प्रमुख रूप से विनोद कुमार, अनुपम मिश्रा, ऋषभ कुमार मिश्रा, विनय शंकर पांडेय, विनय कुमार शर्मा, सुनीता यादव, सुनीता चौधरी, जय प्रकाश चौधरी, रामाज्ञा चौधरी, आशा, मीरा, कविता एवं मालती सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!