अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत एक युवती को चार युवकों नें आपसी प्रतिस्पर्धा के कारण लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दुष्कर्म करने का धमकी दिया था। पुलिस नें युवती की शिकायत पर युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष पटेल उर्फ संतोष चैलेंज 22 पुत्र सूरज प्रसाद निवासी सिंघारी, थाना पुरानी बस्ती, अनुराग वर्मा उर्फ राइडर 23 पुत्र रामगोपाल निवासी मुस्तफाबाद, थाना वाल्टरगंज बस्ती, बबलू 40 पुत्र हरिहर दुबे निवासी अहिरौलिया नयन, थाना पैकोलिया, जिला बस्ती तथा शोभित मिश्रा 24 पुत्र नरसिंह नारायण मिश्रा निवासी सिंघारी, थाना पुरानी बस्ती नें आस्था दुबे पुत्री ओमप्रकाश दुबे निवासी गड़गोरिया, थाना कोतवाली बस्ती को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दिया था। कि वह अभी 25 लड़कियों के साथ दुष्कर्म कर चुके हैं 26 वां नंबर तुम्हारा होगा।
युवती नें इसकी शिकायत किया तो पुलिसिया जांच में पता चला कि सूरज जायसवाल उर्फ देशी कलाकार पुत्र दीनानाथ जायसवाल जो देसी कलाकार के नाम से यूट्यूब चलता है और इसका स्थायी पता जगदीशपुर, थाना गौर, जनपद बस्ती है नें वर्तमान समय में डांस का क्लास देसी कलाकार के नाम से रंजीत चौराहा, थाना कोतवाली, बस्ती में संचालित करता है। पीड़िता युवती वहां पर रिसेप्शनिस्ट तथा डांस टीचर के रूप में काम करती है। विगत 10 नवंबर 2024 को सुबह करीब पौने ग्यारह बजे युवती के मोबाइल नंबर पर करीब डेढ़ मिनट की वार्ता हुई जिसके रिकॉर्डिंग के अनुसार गाली गलौज करते हुए देशी कलाकार के चैनल को बंद करने और जान से मारने की धमकी दी गई थी।
आस्था ने जब इसके बारे में पूछा तो उक्त युवक नें अपने आप को लॉरेंस बिश्नोई से संबंध रखने वाला बताया। पुलिस नें इस मामले में जांच किया तो पूरी कहानी सामने आई। जिसमें रोहित तथा देसी कलाकार सूरज जायसवाल के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा है जो इंस्टाग्राम पर वीडियो डालते समय यह लोग अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज कर रहे होते हैं तथा एक दूसरे को बदनाम करनेकी धमकी दिए थे। चूंकि रोहित और सूरज में आपस में कंपटीशन है। इस कारण उक्त युवकों नें युवती को धमकी दिया था। उक्त मामले में प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह की टीम नें सूझबूझ से मामले का खुलासा किया है।