अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
एक लुटेरी दुल्हन नें बैंक कर्मी सहित दारोगा जी को अपने जाल में ऐसे फंसाया कि दस खातों में यूपीआई के माध्यम से करोड़ों रुपयों का वारा-न्यारा कर दिया।
उक्त पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद का है। जहां पर कानपुर पुलिस में दारोगा को उसकी पत्नी ने ही लूट लिया। इस बारे में दारोगा ने जब खुद ही परतें खोलना शुरू किया तो वह हैरान रह गया। दारोगा के अनुसार उसकी पत्नी पहले ही तीन शादी कर चुकी थी और वह भी किसी सामान्य इंसान से नहीं बल्कि एक अन्य दारोगा और बैंककर्मी से।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर की ग्वालटोली थाने में तैनात दारोगा आदित्य कुमार लोचव को मेरठ की रहने वाली उसकी ही पत्नी दिव्यांशी चौधरी नें फंसाकर लूट लिया। आदित्य कुमार नें विगत 17 फरवरी 2024 को दिव्यांशी से शादी किया था, शुरू में तो सबकुछ ठीक लगा लेकिन बाद में दिव्यांशी नें अपना रंग दिखाना शुरू किया। जब दारोगा पति को शक हुआ तो उसने पुलसिया तरीका अपनाया और सच्चाई की खोज की तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसकी पत्नी नें यूपीआई एप के माध्यम से करोड़ों का ट्रांजेक्शन किया था। इतना ही नहीं, जब और परतें खोलीं तो पता चला कि जिसके साथ वह रह रहा है, वह तो लुटेरी दुल्हन है जो तीन शादी कर चुकी है, एक पति को जेल भिजवा चुकी है, दो बैंककर्मी पतियों को भी फंसाकर लूट की है।
उक्त मामले का खुलासा तब हुआ,जब दिव्यांशी नें 25 नवंबर को अपने दारोगा पति पर करीब 14 लाख रुपये हड़पने, अन्य महिलाओं से अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया और कानपुर में पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत किया। तब दारोगा पति नें पत्नी के तीन पूर्व पतियों का काला चिट्ठा और यूपीआई एप के माध्यम से करोड़ों की रकम इधर से उधर करने के सबूत पेश किया तो अधिकारी भी सारा माजरा समझ गए और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने जांच बैठा दिया।
सूचना के अनुसार दिव्यांशी चौधरी अपनी बीएड की पढ़ाई का हवाला देकर मायके भाग जाती थी और ससुराल में नहीं रुकती थी। हैरत की बात यह थी कि जब वह मायके से आती थी तो उसके मोबाइल में यूपीआई एप नहीं रहता था, लेकिन वह फिर भी ऑनलाइन रुपये मांगती थी। जब इस बात पर एक दिन पति का माथा ठनका और यूपीआई एप जबरन डाउनलोड करवाए तो लूट की सारी कथा सामने आ गई। यूपीआई एप के माध्यम से दस से ज्यादा खातों में करोड़ों का ट्रांजेक्शन देखकर उसके होश उड़ गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।