अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो
पूर्व सांसद एवं माफिया अतीक अहमद एवं उसके भाई अशरफ की शनिवार की देर रात करीब 10:45 बजे प्रयागराज की चौक इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उल्लेखनीय है कि दोनों लोगों को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए लाया गया था तभी पुलिस सुरक्षा के बीच तीन अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दिया जिससे हथकड़ी लगे हुए दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने भागते हुए तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर पूछताछ करना शुरू कर दिया है घटना से पूरे प्रदेश में अलर्ट कर दिया गया है।