अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
गोरखपुर जनपद में स्थित औद्योगिक विकास क्षेत्र गीडा के 35 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के काफिले में चल रहा वाहन हादसे का शिकार हो गया।
उक्त हादसा संत कबीर नगर जनपद के चुरेब स्थित स्पर्श हॉस्पिटल के निकट हुआ, जिसमें वाहन में सवार सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। आनन-फानन में सुरक्षा कर्मियों को बस्ती जनपद के श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की मौजूदगी में सुरक्षा कर्मियों का उपचार कराया गया। उसके बाद कैबिनेट मंत्री गीडा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गए। उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे।