प्रतिष्ठित ब्यूटी पार्लर में वैक्स कराने गई महिला को हुआ रिएक्शन, बिगड़ गया चेहरा, चल रहा है इलाज

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

आजकल लगन का महीना अपने चरमोत्कर्ष पर है, इसी बीच महिलाओं में सजने-संवरने के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है। महिलाएं ब्रांडेड ब्यूटी पार्लरों को इस मामले में वरीयता दे रही हैं।

ताजा मामला राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित पत्रकार पुरम से आया है, जहां पर जावेद हबीब नाम के प्रतिष्ठित ब्रांडेड ब्यूटी पार्लर में नकली प्रोडक्ट से वैक्स करने के कारण एक महिला का चेहरा बिगड़ गया है और रिएक्शन की वजह से वह विगत तीन दिनों से घर के बाहर नहीं निकलते हुए, वह बिस्तर पर पड़ी हुई हैं। चेहरा खराब होने की वजह से महिला का इलाज चल रहा है।

ब्यूटी पार्लर के इसी महिला कर्मचारी पर नकली प्रोडक्ट से वैक्स करने का आरोप लगा है। 

इस संबंध में महिला के पति नें ब्यूटी पार्लर के दुकानदार एवं कर्मचारियों पर आरोप लगाया है। फिलहाल आप भी सावधान रहें प्रतिष्ठित ब्यूटी पार्लर द्वारा सुंदर दिखने के विज्ञापन पर न जाकर प्राकृतिक सुंदरता को वरीयता दें।

error: Content is protected !!