संदिग्ध परिस्थिति में दुपट्टे के सहारे लटका हुआ मिला युवक का शव

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत लालगंज बाजार में सोमवार की सुबह एक युवक का शव दुपट्टे के सहारे घर के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ प्राप्त हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज बाजार निवासी ऋतिक गुप्ता 20 पुत्र नीरज गुप्ता जो की एक कपड़े की दुकान पर काम करता था, रविवार की रात को घर में सोया हुआ था कि अचानक उसने किसी बात को लेकर दुपट्टे के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना के अनुसार मृत युवक अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र है। युवक की असामायिक मौत से 17 वर्षीया बहन सहित मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल युवक नें किन परिस्थिति में फांसी लगाया है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

error: Content is protected !!