अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत निर्माणाधीन मालवीय मार्ग पर शुक्रवार की रात करीब आठ बजे तेज रफ्तार मोटर साइकिल एक ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे मोटरसाइकिल पर बैठे हुए तीन युवकों में से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त हादसे में एक युवक का पैर कटकर अलग हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया तथा बाधित आवागमन व्यवस्था को संचालित कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालवीय मार्ग पर स्थित सत्येंद्र होटल के निकट स्वराज ट्रैक्टर से तीन युवकों की मोटर साइकिल संख्या यूपी 51 एएन 5310 अचानक अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिससे ट्रैक्टर में लगे हुए रोटावेटर से टकरा जाने से एक युवक का पैर कटकर अलग हो गया तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में घायल दोनों युवकों में से एक लालगंज थाने का तथा दूसरा कलवारी थाने का निवासी है। फिलहाल ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है तथा घायलों का त्वरित इलाज संचालित है।