अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
मांगलिक कार्यक्रम में एक साथ भोजन करने के बाद घर लौट रहे परिवार को यह नहीं पता था कि पूरे परिवार के साथ यह उनका आखिरी भोजन होगा। घर के निकट पहुंचने के बाद हुए एक दर्दनाक हादसे में पिता सहित दो पुत्रियों के साथ कुल पांच लोगों की मौत हो गई।
पूरा मामला गोरखपुर जनपद का है जहां पर शुक्रवार की आधी रात को मोहद्दीपुर बिजली घर के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। उक्त हादसे में दो बाइकों की जोरदार टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं। घायलों का बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज चल रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहद्दीपुर बिजली घर के मोड़ पर रात करीब 12 बजे दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के पिता और उनकी दो मासूम पुत्रियां हैं। जबकि दूसरे बाइक पर बैठे दो दोस्तों की भी मौत हुई है। दोनों बाइक टकराने के बाद एक अन्य बाइक सवार भी उसमें टकरा गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतकों की पहचान मोहद्दीपुर बिजली घर के पास रहने वाले विक्रांत 34, उनकी पुत्री लाडो व एक साल की बेटी परी के रूप में हुई है। वहीं दूसरे बाइक पर सवार रुस्तमपुर के निवासी मोनू चौहान व बेतियाहाता हनुमान मंदिर निवासी सूरज 28 के रूप में हुई है।
हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। इनमें विक्रांत की पत्नी निकिता 30 व उनका पांच साल का पुत्र अंगद शामिल हैं। तीसरे घायल की पहचान उनकी जेब में रखे आधार कार्ड से हुई है। पुलिस नें बताया कि तीसरे घायल का नाम चिन्मयानंद मिश्र है। सभी को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है, जहां पर अंगद की हालत गंभीर बतायी जा रही है। उसे अंबू बैग से आक्सीजन दिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार उक्त परिवार मांगलिक कार्यक्रमों से लौट रहा था। परिवार सहित उक्त लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जटेपुर उत्तरी गए हुए थे। वहां से लौटते समय हादसा हो गया। जिस बाइक से टक्कर हुई, उस पर सवार सूरज व मोनू किसी के यहां मुंडन कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों नें हादसे के बारे में बताया कि विक्रांत मोहद्दीपुर बिजली कालोनी की ओर स्थित अपने घर जा रहे थे। वह अपनी बाइक नहर रोड की ओर मोड़ रहे थे, इसी दौरान कूड़ाघाट की ओर से आ रहे सूरज व मोनू की बाइक से टक्कर हो गई। पांच लोगों की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।