ब्राह्मण समाज नें समारोह पूर्वक मनाया भगवान परशुराम की जयंती

अजीत पार्थ न्यूज संवाद बनकटी बस्ती

नगर पंचायत बनकटी अंतर्गत जयपुर ग्राम में अक्षय तृतीया के दिन ब्राह्मण समाज द्वारा समारोह पूर्वक निर्माणाधीन भगवान परशुराम मंदिर के प्रांगण में अजर-अमर देवता भगवान परशुराम की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं अजीत पार्थ न्यूज़ के प्रधान संपादक डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी,अवकाश प्राप्त जिला युवा कल्याण अधिकारी परमात्मा पांडेय एवं इंं.राधेश्याम पांडेय ‘राधे बाबा’ द्वारा भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष विधिवत पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ब्राह्मण समाज सहित अन्य समाज के लोगों द्वारा भी भगवान परशुराम के चित्र पर श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त किया।

इस दौरान भगवान परशुराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष महेश पांडेय एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी नें बताया कि आगामी वर्ष में जन्मोत्सव के एक दिन पूर्व समारोह आयोजित किया जाएगा। उसके पश्चात शोभायात्रा निकालकर आम जनमानस में भगवान परशुराम के बारे में विधिवत प्रचार प्रसार किया जाएगा, साथ ही मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ सामाजिक कार्यों के दृष्टिगत मंदिर समिति द्वारा सामूहिक यगोपवीत संस्कार एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे।

समारोह में प्रमुख रूप से सुरेश पांडेय, अनूप पांडेय’पवन’, रामअजोर पांडेय, शंकर पांडेय, राम चंद्र पांडेय, राम उजागिर पांडेय, अंबुज पांडेय, अंकित पांडेय, अंकुर पांडेय, लक्ष्मी कांत पांडेय, सोनू पांडेय, रत्नेश पांडेय, प्रेम शंकर पांडेय, शशि प्रकाश गौड़, बाबू राम चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!